दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ठिठुरती ठंड में बेघरों का आशियाना बना रैन बसेरा, सैकड़ों लोग ले रहे शरण - बीजेपी

आशियाने की तलाश में दर-दर भटकने वाले लोगों की नजरें जब रैन बसेरे पर पड़ती है तो लगता है उन्हें अपना घर मिल गया. नोएडा सेक्टर-27 में एक ऐसा ही रैन बसेरा बनाया गया है.

In the cold winter, the night house became homeless people's home
ठिठुरती ठंड में बेघरों का आशियाना बना रैन बसेरा

By

Published : Dec 12, 2019, 1:37 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:इस ठिठुरती हुई ठंड में जब फुटपाथ पर सोने वाले लोगों के पास एक कंबल भी न हो तो उनके लिए रैन बसेरा किसी मखमली बिस्तर से कम नहीं होता. यही वजह है कि नोएडा प्राधिकरण हर साल हाड़ कंपकंपा देने वाली ठंड में बेघर लोगों को रैन बसेरे में आश्रय देता है.

ठिठुरती ठंड में बेघरों का आशियाना बना रैन बसेरा


रैन बसेरे में नहीं लगता कोई शुल्क
रैन बसेरे में कोई भी व्यक्ति नि:शुल्क रह सकता है. शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक रैन बसेरे में जाकर ठंड से बचने का सहारा ले सकता है. स्टेडियम में बनी रैन बसेरे में जमीन पर बिछी हुई मैट, ओढ़ने के लिए 2 से 3 कम्बल,पीने के लिए पानी और लाइट की सुविधा है. तिरपाल और बांस से बने इसे टेंट में सैकड़ों बेघर लोग आश्रय लेते हैं.


बता दें कि 2010 में सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को आदेश जारी किया था कि शहरों में जनसंख्या के आधार पर रात्रिकालीन आश्रय का निर्माण किया जाए. जहां कंबल, पानी, दवाइयां, शौचालय और बिजली आदि की भी नि:शुल्क सुविधा भी मुहैया की जानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details