नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-30 जिला अस्पताल में सीएसआर रिसर्च फाउंडेशन की तरफ से सेनेटरी पैड मशीन का उद्घाटन किया गया. जिला अस्पताल में दो सेनेटरी पैड मशीनें लगाई गई हैं. CSR रिसर्च फाउंडेशन ने 'AAA' मिशन के तहत मशीनें लगाई हैं. इस खास मौके पर सीएसआर रिसर्च फाउंडेशन के चेयरमैन दीनदयाल अग्रवाल, बीजेपी के प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल, CMS डॉक्टर वंदना शर्मा मौजूद रहीं.
'5 रुपये में एक पैड'
ज़िला अस्पताल के डॉक्टर रेनू अग्रवाल बताती हैं कि ये स्वास्थ्य की तरफ एक अच्छा कदम है. महिलाओं को होने वाली माहवारी के समय बीमारियों को ध्यान में रखते हुए CSR रिसर्च फॉउंडेशन ने पहल की है. 5 रुपये में एक पैड उपलब्ध होगा, जिससे कई बीमारियों से बचा जा सकता है. इस पहल ने स्वास्थ्य की तरफ अच्छी दस्तक ली है.