नई दिल्ली/नोएडा:कोविड-19 महामारी की बढ़ती हुई चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने लॉकडाउन लगाया गया है. ताकि लोग सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और अपने अपने घरों में रहे. वहीं स्लम बस्तियों में रहने वाले लोग ज्यादातर सड़कों पर निकल रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही लॉकडाउन का उल्लंघन भी कर रहे हैं. ऐसे ही लोगों पर पुलिस कार्रवाई करने पर लगी हुई है और उन्हें हिदायत देकर घरों में भेजने का काम कर रही है.
नोएडा: रिक्शालक ने जलवायु विहार चौकी इंचार्ज के सिर पर मारी ईंट - social distancing
राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 21/ 25 के जलवायु विहार चौकी इंचार्ज पर एक रिक्शाचालक ने ईंट उनके सिर पर मार दी. जिससे चौकी इंचार्ज के सिर में गंभीर चोट आई है. वहीं इस मामले की जानकारी जब अन्य पुलिसकर्मियों को हुई तो स्थानीय लोगों की मदद से रिक्शाचालक को पकड़ कर थाने लाया गया.
![नोएडा: रिक्शालक ने जलवायु विहार चौकी इंचार्ज के सिर पर मारी ईंट In Noida, the rickshawwala hit the brick on chowki incharge head](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7112465-174-7112465-1588928631852.jpg)
लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर रिक्शा और ई रिक्शा के साथ ही बिना अनुमति के चलने वाले वाहन पर पुलिस कार्रवाई करने में लगी हुई है. ऐसा ही एक मामला नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 21 के पास का है, जहां एक रिक्शावाला तपती गर्मी में मेन रोड पर अकेले रिक्शा लेकर जा रहा था और अचानक रोक कर खड़ा हो गया. जिस पर पुलिस ने उसे मेन रोड पर रिक्शा खड़ा करने के चलते वहां से हटाने और अपने घर जाने की हिदायत दी. जिस पर रिक्शाचालक को पुलिस की यह बात नागवार लगी और पास पड़ी ईंट उठाकर जलवायु विहार चौकी इंचार्ज विनोद कुमार के सिर पर मार दी. जिसके चलते विनोद कुमार के सिर पर गंभीर चोट आई है.
वहीं इस मामले की जानकारी जब अन्य पुलिसकर्मियों को हुई तो स्थानीय लोगों की मदद से रिक्शाचालक को पकड़ कर थाने लाया गया. जहां उसकी हालत देख पुलिस ने हिदायत देकर उसे थाने से घर भेज दिया. चौकी इंचार्ज को लगी चोट के संबंध में पुलिस का कहना है कि रिक्शा वाले की मानसिक स्थिति देखने से ठीक नहीं लग रही थी. जिसके चलते उसने इस तरह की हरकत की है. वहीं उसे हिदायत और समझा-बुझाकर घर भेजा गया है, भविष्य में अगर उसने इस तरह की कोई और हरकत की तो कार्रवाई की जाएगी.