दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा सिटीः घंटों से बंद हैं PCRO के CUG नंबर, पुलिस परेशान

राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा कमिश्नरी प्रणाली में अधिकारियों द्वारा रोज नए आदेश जारी किए जा रहे हैं. कर्मचारियों को पब्लिक की सहायता के लिए तरह-तरह के निर्देश दिए जा रहे हैं. वहीं जमीनी हकीकत देखी जाए तो कुछ और ही है. जिसका जीता जागता उदाहरण नोएडा सिटी में चलने वाली पीसीआर पर देखा जा सकता है.

In Noida PCR CUG number is closed for hours, Police upset
नोएडा पुलिस

By

Published : Feb 24, 2020, 8:04 AM IST

Updated : Feb 24, 2020, 8:15 AM IST

नई दिल्ली/नोएडाः राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा कमिश्नरी प्रणाली में अधिकारियों द्वारा रोज नए आदेश जारी किए जा रहे हैं. कर्मचारियों को पब्लिक की सहायता के लिए तरह-तरह के निर्देश दिए जा रहे हैं. वहीं जमीनी हकीकत देखी जाए तो कुछ और ही है. जिसका जीता जागता उदाहरण नोएडा सिटी में चलने वाली पीसीआर पर देखा जा सकता है.

नोएडा पुलिस के अधिकारी नहीं दे रहे पीसीआरओ पर ध्यान

सिटी की पीसीआर में लगे सीयूजी नंबर पिछले 24 घंटे से भी ज्यादा समय से बंद है. वह इसलिए क्योंकि बिल नहीं जमा कराया गया है. वहीं पीसीआर पर तैनात पुलिसकर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि ये लोग किसी भी पीड़ित को कॉल नहीं कर पा रहे हैं. वहीं सिटी के 8 थानों में करीब 48 पीसीआर चलती हैं. जिन पर सीयूजी नंबर 8800 1999 01 शुरू है और सभी नंबरों की आउटगोइंग बंद है.

पुलिस को परेशानी

वहीं पुलिस कर्मियों का कहना है कि पीड़ित को कॉल बैक पर्सनल नंबर से करना पड़ा है, जो भविष्य में हमारे लिए परेशानी का कारण बनेगा. ड्यूटी ना होने पर भी पब्लिक द्वारा पर्सनल नंबर पर फोन करके परेशान किया जाएगा.

अधिकारी नहीं ले रहे सुध

कमिश्नर प्रणाली शुरू होते ही कमिश्नर के आदेश पर सभी थाना प्रभारियों से लेकर अधिकारियों तक को नए सीयूजी नंबर अलॉट कर दिए गए. वहीं पीसीआरओ के बंद सीयूजी पर कोई भी अधिकारी ध्यान देने को तैयार नहीं हैं. यह नंबर कब चालू होंगे और बिल कब जमा होगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

Last Updated : Feb 24, 2020, 8:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details