नई दिल्ली/नोएडाः राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा कमिश्नरी प्रणाली में अधिकारियों द्वारा रोज नए आदेश जारी किए जा रहे हैं. कर्मचारियों को पब्लिक की सहायता के लिए तरह-तरह के निर्देश दिए जा रहे हैं. वहीं जमीनी हकीकत देखी जाए तो कुछ और ही है. जिसका जीता जागता उदाहरण नोएडा सिटी में चलने वाली पीसीआर पर देखा जा सकता है.
सिटी की पीसीआर में लगे सीयूजी नंबर पिछले 24 घंटे से भी ज्यादा समय से बंद है. वह इसलिए क्योंकि बिल नहीं जमा कराया गया है. वहीं पीसीआर पर तैनात पुलिसकर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि ये लोग किसी भी पीड़ित को कॉल नहीं कर पा रहे हैं. वहीं सिटी के 8 थानों में करीब 48 पीसीआर चलती हैं. जिन पर सीयूजी नंबर 8800 1999 01 शुरू है और सभी नंबरों की आउटगोइंग बंद है.
पुलिस को परेशानी