दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: लड़कियों पढ़ाई के लिए IGL का योगदान, गुरुकुल में बनवाए क्लास रूम और हॉल - कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी

गुरुकुल में तकरीबन 105 लड़कियां फ्री में पढ़ाई कर रही हैं. IGL ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत गुरुकुल में दान देते हुए कई काम करवाएं.

'105 लड़कियों को मिली फ्री शिक्षा etv bharat

By

Published : Aug 18, 2019, 11:21 PM IST

दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर-115 में गुरुकुल में बच्चियों को फ्री शिक्षा दी जाती है. गुरुकुल में तकरीबन 105 लड़कियां फ्री में पढ़ाई कर रही हैं.

इंद्रप्रस्थ गैस सीमित (IGL) ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत गुरुकुल में दान देते हुए क्लास रूम और हॉल का निर्माण करावाया है. ताकि गुरुकुल के बच्चे भी अपने सपनों रौशन कर सकें.

ये संस्था वर्षों से गरीब बच्चियों को मुफ्त में शिक्षा दे रहा है

'105 लड़कियों को मिली फ्री शिक्षा'

गुरुकुल में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार और पूर्वोत्तर के राज्यों में जन्मी गरीब बच्चियों को शिक्षा मुहैया कराई जाती है. प्रिंसिपल ने मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि यहां पेरेंट्स बच्चों की प्रतिभाओं को पहचानें जबरन अपनी आकांक्षाओ को बच्चों पर न थोपें.

संस्था के सचिव आर. एल लवानिया ने बताया कि ये संस्था वर्षों से गरीब बच्चियों को मुफ्त में शिक्षा दे रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि मौजूदा वक्त में गुरुकुल में 105 बच्चियां हैं जिन्हें फ्री शिक्षा, रहना और खाना उपलब्ध कराया जाता है

ABOUT THE AUTHOR

...view details