दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा का जनता फ्लैट मर्डर केस: प्रेमी ही निकला महिला का हत्यारा - Janta Flat Murder Case

प्रेमिका ने पैसों के लिए मना कर दिया तो प्रेमी ने गुस्से में आकर महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया. पुलिस ने देर रात आरोपी को चुहडपुर से गिरफ्तार कर लिया. ये लोग करीब 6 महीने से लिव इन रिलेशन में रह रहे थे, लेकिन पैसे के लेनदेन ने इनके प्यार को मौत में बदल दिया.

In Greater Noida Beta-2 Janata flat lover murdered girlfriend for money
जनता फ्लैट मर्डर केस, प्रेमी ही निकला महिला का हत्यायारा

By

Published : May 14, 2020, 6:59 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा : ग्रेटर नोएडा की बीटा-2 थाना क्षेत्र में महिला की हत्या मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस ने मामले में महिला के प्रेमी को गिरफ्तार किया है.

जनता फ्लैट मर्डर केस में पकड़ा गया आरोपी

प्रेमी ने आपसी लेनदेन के चलते अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था. पुलिस को कल ही महिला का शव बंद फ्लैट में मिला था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस तफ्तीश में जुटी और हत्या के आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से एक बाइक भी बरामद की है.

लेनदेन को लेकर की गई थी हत्या

ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र के स्वर्ण नगरी में जनता फ्लैट के एक फ्लैट में कल एक पिंकी नाम की महिला का शव मिला था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है.

जब पुलिस ने पूरे मसले पर तफ्तीश शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. दरअसल महिला के साथ में लिविंग में एक व्यक्ति सुमित उर्फ सौरभ रहता था. इसी ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और फ्लैट छोड़कर फरार हो गया था. उसने बताया कि वह पीजी के लिए पैसा चाहता था और इसीलिए पैसे मांग रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details