नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दनकौर में एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले 9वीं कक्षा के छात्र को उसी के दोस्तों ने दुष्कर्म का शिकार बनाया है. ये सारे आरोपी छात्र पीड़ित के साथ ही पढ़ते हैं.
इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले 9वीं कक्षा के छात्र के साथ मारपीट और कुकर्म का मामला सामने आया
बताया जा रहा है कि आरोपियों की संख्या 4 है. उन चारों छात्रों ने झूठ बोलकर बहाने से अपने साथ पीड़ित को एक कमरे में ले गए. कमरे में ले जाने के बाद छात्रों ने पीड़ित को बंधक बना लिया और उसके साथ मारपीट की. उसके बाद चारों ने उसे नशीला पदार्थ सूंघाकर नाबालिग के साथ कुकर्म किया और बेहोश होने पर मौके पर पीड़ित छात्र को छोड़कर फरार हो गए.
पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक छात्र को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारी पूछताछ के दौरान इस पूरी घटना के पीछे की वजह जानकर हैरान रह गए.
आरोपी छात्र ने बताया कि पीड़ित छात्र और आरोपी छात्र के बीच गाली-गलौज हो गई थी. पीड़ित को सबक सिखाने के इरादे से उसने दोस्तों के साथ मिलकर कुकर्म की घटना को अंजाम दिया.
जानिए क्या है पूरा मामला
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़ित छात्र कक्षा नौ का छात्र है. वो कक्षा के बाहर था. तभी एक सहपाठी समेत दो युवक उसके पास आए और कहा कि किसी ने उसके भाई को गोली मार दी है. इसके बाद पीड़ित छात्र उनके साथ चला गया.
पीड़ित छात्र को सूंघाया नशीला पदार्थ
आरोप है कि कॉलेज से करीब दो सौ मीटर दूर एक कमरे में बंधक बनाकर आरोपियों ने पीड़ित के साथ मारपीट की और उसे नशीला पदार्थ सूंघाकर कुकर्म किया. पीड़ित के बेहोश होने पर आरोपी मौके पर नाबालिग को छोड़कर फरार हो गए. होश आने पर पीड़ित ने कॉलेज पहुंचकर प्रधानाचार्य से सारी घटना बताई.
पीड़ित परिजन के शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़ित छात्र का मेडिकल कराया है और चारों आरोपी छात्रो में से एक छात्र को गिरफ्तार किया है.