दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

प्यार में पागल पत्नी ने 10 लाख में करा दी पति की हत्या, 5 गिरफ्तार - murder accused women

पुलिस के मुताबिक आरोपी पत्नी ने प्रेम प्रसंग मामले में ये साजिश रची. नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि 20 जून को थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के सेक्टर 132 के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञातों ने एक शख्स को गोली मार दी और फरार हो गए.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jun 21, 2019, 9:57 PM IST

Updated : Jun 21, 2019, 11:58 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: 20 जून को नोएडा के थाना एक्सप्रेसवे के पास एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर 24 घंटे के अंदर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हैरानी की बात ये है कि आरोपियों में मृतक की पत्नी भी शामिल हैं पुलिस इसे प्रेम प्रसंग का मामला बता रही है.

पुलिस ने गिरफ्तार किए पांचों आरोपी

प्रेम-प्रसंग का मामला

पुलिस के मुताबिक आरोपी पत्नी ने प्रेम प्रसंग मामले में ये साजिश रची. नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि 20 जून को थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के सेक्टर 132 के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञातों ने एक शख्स को गोली मार दी और फरार हो गए. इस मामले में पुलिस ने जब जांच शुरू की तो मरने वाला व्यक्ति अयोध्या निवासी पंकज मिश्रा निकला. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामला सुलझा लिया है. एसएसपी ने बताया कि इस मामले में मृतक की पत्नी शैला मिश्रा उर्फ निधि का हाथ सामने आया है.

पति को हो गई थी अवैध संबंध की जानकारी

पुलिस ने जांच में पाया कि पंकज मिश्रा को उसकी पत्नी के अवैध संबंधो की जानकारी हो गई थी, जिसका वो विरोध करता था. जिसके बाद पंकज की पत्नी ने अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करने की साजिश रच डाली. जिसमें प्रेमी सुरेश ने मोटरसाइकिल मिस्त्री इंद्रजीत से हत्या कराने की बात की और 10 लाख सुपारी में बात तय हो गई.

सुरेश ने इंद्रजीत को 50 हजार एडवांस भी दे दिए जिसके बाद इस घटना को शैला मिश्रा, सुरेश, इंद्रजीत, मोनू कुमार चौधरी और सूरज तंवर ने मिलकर अंजाम दिया. पंकज को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया गया. पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल की गई 32 बोर की पिस्टल और मोटर साइकिल भी बरमाद कर ली है.

Last Updated : Jun 21, 2019, 11:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details