नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : दीपावली की रात ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर इलाके के सफी मार्किट में नूर कम्युनिकेशन मोबाइल शोरूम में चोरों ने करीब 1 करोड़ की चोरी को अंजाम दिया था. रात 11 बजे मोबाइल शोरूम बंद होने के बाद गाड़ी से आए चोर शटर काटकर महंगे मोबाइल फोन और 6 लाख रुपए कैश लेकर फरार हो गए थे. पुलिस के हाथ इस मामले में अहम सुराग लगा है. आसपास के CCTV फुटेज खंगालने पर चोरी वाली रात का एक फुटेज मिला है. जिसमें गाड़ी से आए चोर दुकान का शटर काटकर चोरी करते नजर आ रहे हैं.
चोरी की इस वारदात में चोर CCTV कैमरे के DVR भी ले गए हैं. लिहाजा शोरूम के अंदर के फुटेज नहीं मिल सके. पड़ोस में लगे CCTV कैमरे में चोरों के आने और मोबाइल शोरूम से चोरी करके जाने तक का वीडियो मिला है. चार चोर आई 20 कार में मोबाइल फोन लेकर जाते नजर आ रहे हैं. इतना सुराग हाथ लगने के बाद पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.