नई दिल्ली/नोएडा:एक बुजुर्ग किसान रोजाना जेवर तहसील के झुप्पा गांव से रोजाना ग्रेटर नोएडा के जिला मुख्यालय पर अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रहा है. पीड़ित बुजुर्ग किसान का आरोप है कि उसको पूर्व में पट्टे की जमीन दी गई थी, जिसका भूमि संख्या 571/2 है.
पट्टे की जमीन पर दबंगों का कब्जा इस पर इसी दबंग व्यक्ति का कब्जा है. इस कब्जे को हटवाने के लिए बुजुर्ग किसान वीर सिंह रोजाना 45 किलोमीटर का सफर तय करके जिला मुख्यालय आता है, लेकिन अधिकारियों की उदासीनता को देखकर वापस अपने गांव निकल जाता है. अपनी जमीन पर कब्जा पाने की वर्कर्स कोशिश करने के बाद अब किसान अधिकारियों से न्याय मांगने के लिए उनके दफ्तरों के चक्कर काट रहा है.
समस्याओं को समाधान दिवस में भी उठाया
बुजुर्ग किसान वीर सिंह ने बताया कि वह अपने पट्टे की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने की शिकायत को कई बार समाधान दिवस में भी उठा चुका है. लेकिन अधिकारी उसकी बात पर गौर नहीं देते हैं. अधिकारियों का कहना है कि पट्टा काफी पुराना है और नक्शा भी बुलंदशहर डिस्ट्रिक्ट में चला गया है. इसलिए पहले वह बुलंदशहर डिस्ट्रिक्ट से नक्शा निकलवाए, उसके बाद फिर कुछ कार्रवाई हो. इस पर बुजुर्ग किसान वीर सिंह बुलंदशहर जाकर नक्शा निकलवा लेता है, लेकिन उसके बावजूद भी गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन की तरफ से बुजुर्ग किसान की जमीन को कब्जा दिलाने की कार्रवाई अधिकारियों द्वारा नहीं की जा रही है. बुजुर्ग किसान का आरोप है कि अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है. 20 साल बीतने के बाद भी उसे अपनी जमीन पर कब्जा नहीं मिल पाया है.