दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मांगे नहीं मानी गई तो दबाएंगे नोटा का बटन, व्यापारियों ने सरकार को चेताया

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा आयोजित एक बैठक में गौतमबुद्ध नगर के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ महेश शर्मा के सामने व्यापारियों ने अपनी मांगे रखीं. मागे पूरी न होने पर सड़क पर उतरने और नोटा का बटन दबाने की बात कही.

मांगे नहीं मानी गई तो दबाएंगे नोटा का बटन

By

Published : Mar 17, 2019, 4:58 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में गौतम बुद्ध नगर के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ महेश शर्मा समेत तमाम व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारी मौजूद थे. उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने डॉ महेश शर्मा के सामने अपने मन की बात रखी और कहा अगर सरकार मांगे नहीं मानेगी तो हम सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे.

मांगे नहीं मानी गई तो दबाएंगे नोटा का बटन

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय महामंत्री लोकेश अग्रवाल ने कहा कि मंत्री महेश शर्मा के साथ व्यापारियों की मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया था. कार्यक्रम में व्यापारियों की समस्याओं के बारे में बताया गया. केंद्र सरकार ने आयुष्मान योजना चलाई हर तबके के लिए कुछ ना कुछ योजना में है लेकिन व्यापारियों के लिए इस योजना में सरकार ने किसी भी तरीके का कोई प्रावधान नहीं किया है.

साथी शॉपिंग मॉल में जो 2 तरीके की नीतियां अपनाई जा रही है उस पर भी लगाम कसी चाहिए अगर 26 जनवरी 15 अगस्त 2 अक्टूबर को छोटा व्यापारी दुकान बंद करता है तो शॉपिंग मॉल को भी बंद होना चाहिए या फिर छोटे दुकानदारों को भी दुकान खोलने की इजाजत दी जानी चाहिए. सरकार एक देश एक कानून की बात करती है तो छोटे व्यापारियों को भी उनका हक मिलना चाहिए. सरकार के सामने हम अपनी मांगे रखते हैं और सरकार मांगे नहीं मानेगी तो सड़कों पर उतरेंगे जरूरत पड़ी तो नोटा का बटन भी दबाएंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details