नई दिल्ली/नोएडा :ग्रेटर नोएडा के जैतवारपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आया है. यहां पति ने शराब के नशे में पत्नी की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी गई. मामला जारचा थाना क्षेत्र के एनटीपीसी चौकी का है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मृतका के परिजनों ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
बताया जा रहा है कि मृतका की शादी तीन साल पहले शिवम नाम के व्यक्ति से हुई थी. मृतका का मायका बुलंदशहर में है और उसकी डेढ़ साल की बच्ची भी है. घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के परिजन मौके पर आए और उसके पति सहित छह लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई. इसके आधार पर पुलिस ने दहेज हत्या सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. प्रथम दृष्टया बताया जा रहा है कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है.
ग्रेटर नोएडा में पति ने दुपट्टे से गला दबाकर कर दी पत्नी की हत्या - ग्रेटर नोएडा में पति ने की पत्नी की हत्या
ग्रेटर नोएडा में महिला की हत्या के मामले में पुलिस आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है.
नोएडा अपराध समाचार
ये भी पढ़ें :पालम गांव पुलिस ने भगौड़े बदमाश को किया गिरफ्तार, 14 साल से था फरार
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडे ने बताया कि घटना के बाद जारचा पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पति-पत्नी की आपसी विवाद में महिला के पति ने गला दबाकर हत्या कर दी है. महिला के परिजनों की तरफ से तहरीर प्राप्त कर अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.