नोएडा :जिले के थाना सेक्टर 39 (Police Station Sector 39) क्षेत्र के सलारपुर (Salarpur) में उस समय हड़कंप मच गया, जब नशे की हालत में पति ने पत्नी के साथ लड़ाई के बाद चाकू से गोद कर घायल (Husband stabs wife) कर दिया. घटना के बाद महिला के बच्चों द्वारा घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही नोएडा पुलिस (Noida Police) ने घटनास्थल से आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है.
मंगलवार देर रात थाना सेक्टर-39 क्षेत्रांतर्गत भट्टा कॉलोनी, सलारपुर में रहने वाली महिला अनिता भदौरिया (35 वर्ष) को उनके पति अजय भदौरिया ( 40 वर्ष) ने शराब के नशे में चाकू से गर्दन व हाथ पर हमला कर घायल कर दिया. घायल अवस्था में महिला को उसके बच्चों द्वारा यथार्थ अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा अनिता भदौरिया को मृत घोषित कर दिया गया. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है. साथ मामले में अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है.