दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: अवैध संबंध के शक में चलते पति ने की पत्नी की हत्या - नोएडा में पत्नी की हत्या

दिल्ली में क्राइम की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क नजर आ रही है. इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा के अल्फा 2 की पुलिस ने एक आरोपी पति को हिरासत में लिया है. जिसने अवैध संबंधों के शक में अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी.

Husband murdered his wife in greater noida
आरोपी पति गिरफ्तार

By

Published : Feb 24, 2021, 10:20 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के अल्फा 2 से एक मामला सामने आया है. जहां एक साथ रहने वाले पति पत्नी के बीच अवैध संबंधों की शक पर आए दिन मारपीट हुआ करती थी. मामला इतना आगे बढ़ गया कि पति ने पत्नी की आखिर हत्या कर डाली. हत्या के बाद पति ने 2 दिन तक घर में शव रखा और आज घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें:-दक्षिणी दिल्ली: पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

ये भी पढ़ें:-संगम विहार : वाहन चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से 2 कार 3 बाइक बरामद

शक में पति ने की पत्नी की हत्या

हत्या के बाद हत्यारे पति ने स्वयं थाने जाकर पुलिस को सूचना दिया. सूचना के बाद आनन-फानन में पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और फ्लैट के अंदर से महिला का शव बरामद किया. आरोपी पति को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि दोनों की शादी 7 से 8 महीने पूर्व हुई थी और इनके बीच काफी समय से झगड़े चल रहे थे जिसके चलते यह घटना हुई है. बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने वाला आरोपी पति पेशे से इंजीनियर है.

पोस्टमार्टम एवं वैधानिक कार्रवाई

पत्नी की हत्या के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पति को हिरासत में लिया गया है. नियमानुसार पोस्टमार्टम एवं वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details