नई दिल्ली/नोएडाःदिल्ली से सटेनोएडा के थाना सेक्टर 20 में पति द्वारा पत्नी को जान से मारने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं आरोपी पति को गिरफ्तार कर घटना में प्रयोग डंडे को बरामद कर लिया गया है. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया.
जानकारी के अनुसार सेक्टर 20 के बी 80 में रहने वाले में रहने वाले सुभाष ने डंडे से पीट-पीटकर अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी. पड़ोस के लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. आरोपी के खिलाफ धारा 302 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने मौके से घटना में प्रयोग डंडे को बरामद कर लिया है.