दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में पत्नी की हत्या के बाद पति ने की खुदकुशी - नोएडा खुदकुशी समाचार

नोएडा के सेक्टर-135 स्थित वाजिदपुर गांव में किराये पर रहने वाले पति-पत्नी के शव कमरे में पड़े मिले हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस का कहना है कि गृह कलेश के चलते पति ने पत्नी की हत्या की फिर स्वयं पति ने आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले कि जांच में जुटी हुई है.

husband commits suicide after murder his wife
पत्नी की हत्या के बादखुदकुशी

By

Published : Feb 18, 2021, 10:39 AM IST

नई दिल्ली/नोएडाःजनपद नोएडा मेंएक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद कथित रूप से आत्महत्या कर ली है. इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपति के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया गया कि नोएडा के थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र स्थित ग्राम वाजिदपुर सेक्टर 135 गोपाल के मकान में रहने वाले पति-पत्नी के द्वारा आत्महत्या करने कि सूचना कंट्रोल रूम को डायल 112 के माध्यम से मिली.

पत्नी की हत्या के बादखुदकुशी

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली सिविल डिफेंस के वॉलंटियर को गांजा तस्करी के लिए पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की, तो पाया लखीमपुर खीरी निवासी मृतक संजय का शव पंखे से दुपट्टे से लटका हुआ है और उसकी पत्नी निशा उर्फ नैना का शव जमीन पर है. मृतका के गले पर नीले निशान बने हैं. पुलिस के प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि पति ने अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या की. इसके बाद खुद भी पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

यह भी पढ़ेंः-नोएडा: जिला बदर बदमाश शराब तस्करी में गिरफ्तार, अवैध शराब और गाड़ी बरामद

इस संबंध में एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि बगल के कमरे में संजय का पुत्र पवन अपनी पत्नी के साथ रहता है. पुलिस ने उससे पूछताछ कि उसके बातों से लगा कि दोनों परिवारों के बीच रिश्ते ठीक नहीं थे. उसकी अपने पिता के साथ अनबन होने की भी जानकारी मिली है. आस-पास के लोगों ने दंपति के बीच घरेलू कलह की जानकारी दी है, जिससे लगता है पारिवारिक कलेश के चलते पति संजय ने पत्नी की हत्या की फिर खुद आत्महत्या कर ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details