नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के इकोटेक-3 थाने (Ecotech three Police Station) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति ने फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर पत्नी का अश्लील फोटो और मैसेज अपलोड कर दिया. मामले की जानकारी होने पर पत्नी ने थाने पर जाकर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी पति को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता ने 21 मई को पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था.
पत्नी का अश्लील फोटो वायरल करने वाला गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. हरियाणा के गुरुग्राम का रहने वाला आरोपी फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर पत्नी के संबंध में अश्लील मैसेज और फोटो पोस्ट करता था. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है.