दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मृतक महिला के परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का इल्जाम, पति गिरफ्तार - greater noida police

स्टेलर जीवन सोसायटी में रहने वाली एकता नाम की महिला ने हार्पिक पीकर मंगलवार को अपनी जान दे दी थी. इस मामले में अब महिला के पति की गिरफ्तारी की गई है. बता दें कि महिला के परिजनों ने पति पर दहेज हत्या का इल्जाम लगाया है.

Husband arrested for dowry murder case in greater noida
मृतक महिला का पति गिरफ्तार

By

Published : Aug 14, 2020, 9:54 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र के स्टेलर जीवन सोसायटी में रहने वाली एकता नाम की महिला ने हार्पिक पीकर मंगलवार को अपनी जान दे दी थी. वहीं घर में महिला की हालत बिगड़ती देख पति अस्पताल नहीं ले गया और पत्नी की मौत हो गई.

मृतक महिला का पति गिरफ्तार

पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए इस मामले की जांच करते हुए मृतक महिला के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पति के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया और उसे आज थाना क्षेत्र के गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार कर लिया है.

मृतक महिला का पति गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त पति को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के विरुद्ध थाना बिसरख पर धारा 498ए, 304बी व 3/4 के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ था. अभियुक्त तभी से फरार चल रहा था. अभियुक्त ने दहेज की मांग करते हुये अपनी पत्नी की हत्या की थी.

थाना प्रभारी निरीक्षक ने दी जानकारी

दहेज हत्या के आरोपी गिरफ्तार पति के संबंध में थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मंगलवार को थाना बिसरख पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एकता पत्नी ललित कुमार की हार्पिक पीने से मृत्यु हो गई है.

महिला के विवाह को अभी 6 वर्ष हो गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मजिस्ट्रेट के माध्यम से पंचायतनामा की कार्यवाही की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details