नई दिल्ली/नोएडा: यूपी नोएडा के थाना फेस थर्ड क्षेत्र के सेक्टर 120 स्थित जोडियक आम्रपाली सोसायटी में एक दंपति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से सोसायटी में हड़कंप मच गया.
शेयर मार्केट में काम करते थे पति-पत्नी घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटनास्थल पर अभी पुलिस के हाथ कोई सुसाइड नोट नहीं लगा है. दंपति ने किन कारणों से दोनों ने सुसाइड की, इसकी भी अभी जानकारी नहीं हो पाई है. मामले की जांच करने में पुलिस जुटी हुई है.
पति-पत्नी ने एकसाथ किया सुसाइड
शुक्रवार को नोएडा फेस-3 थाना के अंतर्गत विनीत सिंह और श्वेता पत्नी विनीत वर्तमान ने एकसाथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. ये दंपति नोएडा सेक्टर 120 की जोडियक आम्रपाली सोसायटी का रहने वाला था. मृतक शेयर मार्केट का कार्य करते थे. मौके पर पुलिस बल और फोरेंसिक टीम मौजूद है. आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.
इस मामले के बारे में एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि मरने वाले दोनों पति-पत्नी शेयर मार्केट में काम करते थे. अभी तक कोई सुसाइड नोट मौके से बरामद नहीं हुआ है. मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाई गई है और मामले की जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.