नई दिल्ली/नोएडा:एक हफ्ते पहले कोतवाली जारचा क्षेत्र के पटाड़ी गांव में दहेज की मांग न पूरी होने पर ससुराल वालों ने नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में जारचा पुलिस ने विवाहिता के पति और देवर को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, सास को पहले ही जेल भेजा जा चुका है. अभी भी दो आरोपी फरार हैं.
नोएडा: दहेज के लिए पत्नी की हत्या करने के आरोप में पति और देवर गिरफ्तार - दहेज मामले में पति गिरफ्तार नोएडा
नोएडा के दादरी क्षेत्र के पटाड़ी गांव में एक हफ्ते पहले एक नवविवाहिता की दहेज की मांग न पूरा करने के कारण उसके ससुराल वालों ने हत्या कर दी थी.
दहेज मामले में पत्नी की हत्या करने के आरोप में पति और देवर गिरफ्तार
फरार आरोपियों की तलाश जारी
मंगलवार को पुलिस ने महिला के पति दीपक व देवर राजू को गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि महिला का ससुर रामौतार व एक अन्य देवर हरिओम अभी फरार है. पुलिस फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.