नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा, ग्रेटर नोएडा, हापुड़, बुलंदशहर सहित पश्चिमी यूपी के कई जिलों से किसान बिल के समर्थन में दिल्ली कूच कर रहे हैं. नोएडा महामाया फ्लाईओवर पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे किसानों को पुलिस बल ने रोक लिया है. किसान जिद पर अड़े हैं कि वो दिल्ली में कृषि मंत्री को समर्थन देने के लिए जा रहे हैं, ऐसे में उन्हें रोका ना जाए. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है और बैरिकेडिंग कर किसानों को रोका गया है.
नोएडा: किसान बिल के समर्थन में सैकड़ों किसान, दिल्ली जाने की जिद पर अड़े - महामाया फ्लाईओवर पुलिस तैनात
नोएडा, ग्रेटर नोएडा, हापुड़, बुलंदशहर सहित पश्चिमी यूपी के कई जिलों से किसान कानून के समर्थन में दिल्ली कूच कर रहे हैं. नोएडा महामाया फ्लाईओवर पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे किसानों को पुलिस बल ने रोक लिया है. किसान जिद पर अड़े हैं कि वो दिल्ली में कृषि मंत्री को समर्थन देने के लिए जा रहे हैं.
![नोएडा: किसान बिल के समर्थन में सैकड़ों किसान, दिल्ली जाने की जिद पर अड़े Noida:Hundreds of farmers adamant to go to Delhi in support of Kisan Bill](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9967818-thumbnail-3x2-mak.jpg)
ये भी पढ़ें:-दिल्ली: कृषि कानून के समर्थन में उतरे रमेश बिधूड़ी, सुनिए क्या है उनका कहना
मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला
किसान राजू पासी ने बताया कि कई जिलों के किसान दिल्ली जाने के लिए पूछ रहे हैं, लेकिन महामाया फ्लाईओवर पर पुलिस ने रोक लिया है. यह सभी किसान बिल के समर्थन देने और कृषि मंत्री से मिलने जा रहे हैं. उनका कहना है कि कुछ किसान संगठन ऐसा विरोध कर रहे हैं लेकिन वह राजनीतिक संरक्षण में बिल का विरोध कर रहे हैं. केंद्र की मोदी सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लिया और किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए बिल पारित किया है. किसानों का एक दल अपना समर्थन देने के लिए कृषि मंत्री से मुलाकात करने जाएगा.
किसानों के हितों में बिल
यूपी के जिलों से आए किसानों ने कई किसान संगठन को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वे अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं. उन्होंने कहा कि कृषि बिल किसान के हितों में है और एमएसपी की गारंटी सरकार ने पहले से ही दे रखी है. ऐसे में विरोध उचित नहीं है किसानों को बिल का समर्थन करना चाहिए.