नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: यूपी के हाथरस में 19 साल की लड़की के साथ हुई दरिंदगी को लेकर पूरे देश में गुस्सा है. इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर आज सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाल कर यूपी सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.
हाथरस गैंगरेप: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च, केंद्र-योगी सरकार को घेरा
यूपी के हाथरस में 19 साल की लड़की के साथ हुई दरिंदगी को लेकर आज ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाल कर यूपी सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
इस दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगल राज चल रहा है. यहां मां, बेटी और बहन कोई भी सुरक्षित नहीं है. इस प्रदेश में सभी को रहने में डर लगता है.
दोनों सरकार को घेरने की कोशिश
उन्होंने कहा कि हाथरस जैसी जघन्य वारदात के बाद प्रदेश में रह रहा हर आदमी डरा व सहमा हुआ है. प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को पूरी तरीके से फेल साबित हुई है. हाथरस की हुई घटना से पूरे प्रदेश में रोष व्याप्त है. प्रदेश सरकार को इस्तीफा देना चाहिए. हाथरस में एक बच्ची के साथ दरिंदों ने दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी. इसी को लेकर पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं कैंडल मार्च निकालकर अपना रोष व्याप्त कर रहे हैं