नई दिल्ली/नोएडा: डीएनडी और चिल्ला बॉर्डर पर भीषण जाम लगा हुआ है. पिक ऑवर के चलते रास्ता चोक हो गया है. इसमें सैकड़ों की संख्या में वाहन चालक फंस गए हैं. जाम सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन से DND, यमुना ब्रिज से होते हुए कालिंदी कुंज तक लगा हुआ है. वहीं, एक्सप्रेसवे से चिल्ला बॉर्डर तक भी भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है.
गाड़ियों को रोककर की जा रही है चेकिंग
ऑफिस का समय होने के चलते नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पूरी तरीके से चोक हो गया है. लोग कई घंटे से फंसे हुए हैं. दरअसल, किसानों आंदोलन और इजराइली दूतावास के बाहर हुए बम ब्लास्ट के चलते रूट डायवर्जन किया गया है. दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. दिल्ली पुलिस को किसी अनहोनी की सूचना है. ऐसे में आने-जाने वाली सभी गाड़ियों को रोककर चेक किया जा रहा है.