दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: टोल कर्मचारियों की मेस में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी भीषण आग - नोएडा में लगी आग

ग्रेटर नोएडा के दादरी में टोल कर्मचारियों के मेस में आचानक आग लग गई, जिसमें 2 सिलेंडर फट गए और आग ने भीषण रूप ले लिया. मौके पर पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझाने का काम किया और काबू पा लिया. इस हादसे में किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ.

huge fire broke out due to the explosion of 2 cylinders in noida
ग्रेटर नोएडा के दादरी में टोल कर्मचारियों के मेस में 2 सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई

By

Published : Feb 6, 2021, 1:04 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:हादसा कब और कैसे हो जाए यह किसी को पता नहीं होता है. ऐसा ही एक हादसे का मामला ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में हुआ जहां एक मेस के अंदर अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और पूरे मेस में आग फैल गई.

ग्रेटर नोएडा के दादरी में टोल कर्मचारियों के मेस में 2 सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई

2 सिलेंडर फटने से भीषण आग

ग्रेटर नोएडा के दादरी में टोल कर्मचारियों के मेस में आचानक आग लग गई जिसमें 2 सिलेंडर फट गए और आग ने भीषण रूप ले लिया. मौके पर पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की गाडियों ने आग बुझाने का काम किया और आग पर काबू पा लिया. इस हादसे में किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ.

आसपास के लोगों में दहशत

2 सिलेंडर के फटने से भीषण आग लगी

आग इतनी भयानक थी कि आसपास के लोग दहशत में आ गए. मेस के अंदर रखे दोनों सिलेंडर एक के बाद एक अचानक फटने शुरू हुए और तेज ब्लास्ट के बाद आग ने विकराल रूप ले लिया. गलीमत रही की मेस के अंदर मौजूद कर्मचारी समय रहते बाहर निकल गए.

दादरी थाना प्रभारी का कहना

बील अकबरपुर गांव स्थित मेस में लगी आग के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए ग्रेटर नोएडा के दादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही मौके पर चौकी प्रभारी को भेजा गया. आग की स्थिति को देखते हुए तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जिससे मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरीके से काबू पा लिया. इस आग में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details