नई दिल्ली/नोएडा:राजस्व को लेकर लगातार सीलिंग की बड़ी कार्रवाई नोएडा प्रधिकरण कर रही है. 53 लाख रुपये बकाया होने पर प्राधिकरण ने कई दुकानों को सील किया. इसी को लेकर नोएडा सेक्टर-20 की गौरव इंटरप्राइजेज का किराएदारी का लाइसेंस निरस्त किया गया है. नोएडा के वकीलों की टीम ये दुकानें सील की.
नोएडा प्राधिकरण का 53 लाख बकाया, HP गैस दुकान सील - noida authority news
नोएडा प्रधिकरण ने 53 लाख रुपये बकाया होने पर कई दुकानों को सील किया. इसी कड़ी में नोएडा सेक्टर-20 की गौरव इंटरप्राइजेज का किराएदारी का लाइसेंस निरस्त किया गया. इन दुकानों को नोएडा के वकीलों ने सील किया.
53 लाख बकाया, सीज़ हुई दुकान
नोएडा सेक्टर-20 की गौरव इंटरप्राइजेज को नोएडा प्राधिकरण ने सील किया है. इन दुकानों पर 53 लाख रुपये बकाया है. निरस्तीकरण के बाद प्राधिकरण ने आरसी जारी की. गौरव इंटरप्राइजेज के यहां कुकिंग गैस से संबंधित चीजों की बिक्री की जाती थी. आरसी जारी करने के बाद संपत्ति पर कब्जे की कार्रवाई को पूरा किया गया और प्राधिकरण ने उसे अपने कब्जे में ले लिया है.
राजस्व को लेकर कार्रवाई
नोएडा प्राधिकरण लगातार राजस्व को लेकर कार्रवाई कर रहा है. इसी क्रम में नोएडा के 4 सरकारी कार्यालय का आवंटन निरस्त किया और 15 सरकारी कार्यालय को 30 जनवरी 2020 तक का समय दिया है. ऐसे में अगर सरकारी कार्यालय बकाया जमा नहीं करेंगे तो उन पर भी सील की कार्रवाई की जाएगी.