नई दिल्ली/नोएडा:देशभर में लॉकडाउन के दौरान लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है. किसी को कोरोना का डर घर कर गया है, किसी को नौकरी खोने का डर, किसी को अपनों से नहीं मिल पाने का डर, अकेलेपन का डर जहन में ऐसे उतरा कि लोगों ने दुनियां से अलविदा लेना बेहतर समझा. यूपी के शो विंडो नोएडा में लॉकडाउन के दौरान पिछले एक महीने में 20 से ज्यादा लोगों ने सुसाइड किया.
ये आकंड़े चौकाने वाले हैं. सुसाइड करने वालों में ज्यादातर लोग 18-40 साल के बीच के हैं.
आकंड़ों पर एक नजर
- 5 जून: 24 साल के गजेंद्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
- 11 जून: 35 साल के इरशाद ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
- 12 जून: 40 साल के पंकज ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
- 13 जून: 38 साल के असगर ने फांसी लगाकर खुदकुशी की
- 14 जून: 22 साल की कंचन ने ESI हॉस्पिटल से कूदकर आत्महत्या की
- 16 जून: 26 साल की जुनी ने दुनिया को अलविदा कहा और खुदकुशी की
- 20 जून: 21 साल के सचिन शर्मा ने पंखे से लटककर आत्महत्या की
- 21 जून: 50 साल के राज मिस्त्री ने की आत्महत्या
- 22 जून: नवविवाहिता ने कूदकर की खुदखुशी
- 27 जून: 28 साल के मोनी ने 16वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या