नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के डीएम बीएन सिंह ने सेक्टर 135 में स्थित सैंडल स्यूट होटल और सेक्टर 150 में स्थित ऐस गोल्फशिरे अपार्टमेंट को सील कर दिया है. साथ ही उनमें सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है.
कोरोना संक्रमित होटल और सोसायटी में सैनेटाइजेशन का काम शुरू - गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन
राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के कोरोना संक्रमित होटल और सोसायटी में सैनेटाइजेशन का काम शुरू हो गया है. मौके पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम के अधिकारी मौजूद हैं.
होटल में सैनेटाइजेशन
28 मार्च तक होटल सील
बता दें कि होटल को 28 मार्च तक सील कर दिया है. दरअसल कोरोना वायरस से बचाव और जन सामान्य को सुरक्षित करने के उद्देश्य से डीएम बीएन सिंह ने इन दोनों होटल को सील कर दिया है. इस दौरान उप जिलाधाकिरी सदर प्रसून द्विवेदी और तहसीलदार सदर आलोक प्रताप सिंह भी मौजूद रहे. होटल सील करने के बाद अब जिला प्रशासन की टीम होटल के सैननेटाइजन की प्रक्रिया में जुटी है. साथ ही जिला प्रशासन लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है.