दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेनो: बदहाल पार्कों का हॉर्टिकल्चर के मैनेजर ने किया निरीक्षण - Horticulture manager T P Mishra

आरडब्ल्यूए महासचिव आलोक नागर के मुताबिक हार्टीकल्चर के मैनेजर टीपी मिश्रा और उनके संबंधित अधिकारियों को सेक्टर के सभी ब्लॉक के पार्कों की स्थिति से रूबरू कराया गया.

Horticulture manager T P Mishra inspected bad conditioned parks of Sector Delta 2 in Greater Noida
हॉर्टिकल्चर के मैनेजर ने किया निरीक्षण

By

Published : Feb 19, 2020, 11:41 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: सेक्टर डेल्टा 2 के पार्क बदहाली की स्थिति में हैं. इसको लेकर आरडब्ल्यू के महासचिव ने हॉर्टिकल्चर विभाग में शिकायत दी थी. हॉर्टिकल्चर विभाग के मैनेजर ने पार्कों की हालत जल्द से जल्द सही कराने का आश्वासन दिया.

हॉर्टिकल्चर के मैनेजर ने किया निरीक्षण

हॉर्टिकल्चर के मैनेजर ने किया दौरा

कई बार शिकायतें करने पर भी कार्यवाही नहीं हुई थी. आरडब्ल्यूए के महासचिव की लगातार शिकायत के बाद मौके पर हॉर्टिकल्चर के मैनेजर टीपी मिश्रा पहुंचे. उन्होंने सेक्टर डेल्टा 2 के सभी पार्कों का दौरा किया.

आरडब्ल्यूए महासचिव आलोक नागर के मुताबिक हार्टीकल्चर के मैनेजर टीपी मिश्रा और उनके संबंधित अधिकारियों को सेक्टर के सभी ब्लॉक के पार्कों की स्थिति से रूबरू कराया गया.

सेक्टर में स्थित ग्रीन बेल्ट हो, पेड़ों की छंटाई हो या पार्कों की स्ट्रीट लाइटें. ज्यादातर बंद पड़ी हुई हैं. पार्कों की ज्यादातर बाउंड्री टूटी हुई है, गेट टूटे हुए हैं जिससे आवारा पशु पार्कों में घूमते हैं. अधिकारियों को इन सभी के बारे में रूबरू कराया गया.

'जल्द से जल्द समाधान कराया जाएगा'

उधान विभाग के अधिकारी टीपी मिश्रा ने बताया कि पार्कों की साफ-सफाई और पार्कों में खाद लगवा दी गई है. और जी ब्लॉक पार्क में पानी भी लग रहा है. आगे सभी पार्कों में पानी लगवाया जाएगा.

जल्द ही पार्कों की जो भी बाउंड्री टूटी हुई है, हॉर्टिकल्चर से संबंधित सभी काम 1 हफ्ते के अंदर पूरे करा दिए जाएंगे. उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी पार्क साफ-सुथरे नजर आएंगे. उद्यान विभाग से जो भी समस्याएं हैं उन सभी का जल्द से जल्द समाधान कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details