नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र स्थित अंसल प्लाजा मॉल में अवैध तरीके से हुक्का बार चल रहा था(Hookah Bar at Ansal Plaza Mall Greater Noida). वहां शराब सर्व की जाती थी. पुलिस को मुखबिर से ऐसी सूचनी मिली थी. पुलिस ने आबकारी विभाग को सूचना देकर संयुक्त रूप से छापेमारी की. कार्रवाई में मौके से भारी मात्रा में शराब, हुक्का सहित आपत्ति जनक सामान बरामद हुए. छापेमारी के दौरान पुलिस और आबकारी विभाग ने करीब दो दर्जन लड़के और लड़कियों को हिरासत में लिया. उनसे पूछताछ चल रही है.
छापेमारी के दौरान हुक्का बार में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई थी. छापेमारी के दौरान डीसीपी, एडीसीपी ,आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर ,एसएचओ समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रहे. छापेमारी के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के अंसल प्लाजा मॉल में हुक्का बार चलने की सूचना मिली थी. बताया गया कि यूसिफर कैफे बार के नाम से अवैध रूप से हुक्का बार चल रहा है.