नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा :ग्रेटर नोएडा पुलिस ने मिस्ड कॉल देकर लोगों से ठगी करने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस टीम ने इस गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक युवती भी शामिल है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने मोबाइल फोन व नकदी बरामद की है.
बीटा-2 थाने की पुलिस टीम हनी ट्रैप के जरिए 2 लाख 85 हजार रुपए की ठगी की वारदात का खुलासा किया है. इस मामले में 12 लाख की डिमांड की गई थी. पुलिस ने अलीगढ़ निवासी आरोपी नीरज देवी के साथ दो सहअभियुक्तों भरत और प्रशांत कुमार को 50 हजार नकदी के साथ गिरफ्तार किया है. एडिशनल डीसीपी ने बताया कि 10 मार्च को उच्चाधिकारियों को एक प्रार्थना पत्र नीरज देवी उर्फ रिया उर्फ नैना चौधरी पत्नी सतीश निवासी अलीगढ़ के द्वारा स्वयं के साथ बलात्कार के संबंध में दिया गया था. जिसकी जांच थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा की गई. जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी नीरज देवी को पैसों की जरूरत थी. जिस पर अभियुक्त महिला ने अपने साथी देवेन्द्र के साथ मिलकर आपराधिक साजिश रची.
हनी ट्रैप गैंग का भंडाफोड़, मिस कॉल से ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार मुकदमा का नम्बर अभियुक्त को देकर पीड़ित को बात करने बुलाने के लिए कहा. जिस पर पीड़ित 8 फरवरी को अभियुक्ता के बुलाने पर परी चौक पर आया. अभियुक्त महिला पीड़ित की क्रेटा कार में बैठकर वृंदावन मथुरा घूमकर रात के 10 बजे के करीब लौटकर ग्रेटर नोएडा आई. पीड़ित को देरी की बात कहकर डेल्टा-2 में ओयो होटल में ले जाकर योजनानुसार अपने सहअभियुक्तों को होटल में बुलाकर पीड़ित की वीडियो बनाकर मारपीट करके क्रेटा कार से होटल से निकालकर रात 3 बजे मथुरा-वृंदावन वापस ले जाकर अभियुक्त महिला नीरज का फर्जी पति मथुरा में मिला. पति की तरफ से दबाब बनाकर सभी अभियुक्तों ने पीड़ित से कुल 15 लाख में सौदा तय किया. जिसमें से 2 लाख रुपए नकद और 85000 रुपए एटीएम व पेटीएम से वसूलकर बाकी बचे हुएअतिरिक्त 12 लाख रुपए की मांग लगातार महिला व उसके अन्य सहअभियुक्त गण देवेन्द्र, प्रशांत, भारत, मिन्टू व पांचाल एडवोकेट द्वारा की जा रही थी.
हनी ट्रैप गैंग का भंडाफोड़, मिस कॉल से ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार इसे भी पढ़ें : बदमाश ने लूट की वारदात को दिया अंजाम, पुलिस ने मिनटों में किया गिरफ्तार
पीड़ित को रेप के केस में फंसाने की धमकी देकर प्रार्थना पत्र दिए जा रहे थे. जांच के दौरान प्रकरण में पीड़ित की तरफ से मुकदमा पंजीकृत किया गया व महिला नीरज उर्फ रिया उर्फ नैना चौधरी को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में खुलासा होने पर अन्य अभियुक्त भारत चौधरी व प्रशांत चौधरी को गिरफ्तार किया गया. इनके कब्जे से 50000 रुपए की नगदी बरामद हुई. बाकी रुपए अन्य साथियों में बाटना व खर्च करना बताया गया. मास्टर माइंड देवेन्द्र चौधरी समेत अन्य तीन आरोपी फरार चल रहे हैं. अभियुक्तों ने पूछताछ में यह भी बताया कि पीड़ित की होटल में बनाई विडियो देवेन्द्र के मोबाइल फोन में ही सेव है. जिसको अभियुक्त महाला नीरज व अन्य साथी वायरल करने की लगातार धमकी भी दे रहे हैं.