नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के अग्रसेन मार्ग पर बने एलिवेटेड रोड पर एक चलती हुई होंडा सिटी कार के ओवर हीट होने पर आग लग गई.
गाड़ी में लगी आग को देख कर कार चालक ने कार से कूद कर खुद को बचा लिया. जिससे चालक की जान बच गई. चालक ने कार में लगी आग को बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन आग और भड़कती चली गई. जिससे कार जल कर खाक हो गई.
धूं-धूं कर जलती रही होंडा सिटी
नोएडा के एलिवेटेड रोड पर धूं-धूं कर जलती होंडा सिटी कार की तस्वीर काफी भयावह है. कार को चला रहे नरेंद्र का कहना है कि वह मैकेनिक है और कार में ओवर हीट की प्रोब्लम होने के कारण उसे ठीक करने के लिए सेक्टर 16 लेकर जा रहे थे.