नई दिल्ली/नोएडा:उत्तर प्रदेश के चुनावी अखाड़े में बीजेपी को जीत दिलाने के लिए पार्टी के सभी बड़े नेता जनता से घर-घर जाकर संवाद कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नोएडा में डोर टू डोर अभियान के तहत लोगों से मिलेंगे. उससे पहले शाह मथुरा में पार्टी का प्रचार करेंगे.
अमित शाह के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य बड़े नेताओं के भी साथ होने की बात कही जा रही है. अमित शाह के आगमन से पहले पार्टी के नेताओं के साथ ही प्रशासन भी पूरी तरह से तैयारी में जुटा हुआ है.
अमित शाह का कार्यक्रम
1. गुरुवार दोपहर 3:05 पर ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट स्थित हेलीपैड पर पहुंचेगा केंद्रीय ग्रह मंत्री का हेलीकॉप्टर