नई दिल्ली/नोएडा: जेपी बिल्डर्स के खिलाफ होम बायर्स ने मोर्चा खोल दिया है. लंबे वक्त से अपने फ्लैट का इंतजार कर रहे परिवार सड़कों पर बैठकर धरना देने को मजबूर हैं. सेक्टर-62 में बायर्स ने एक बार फिर धरना प्रदर्शन किया. इन परिवारों ने सरकार और प्रशासन से मदद की मांग की है.
जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉरमेशन एंड टेक्नोलॉजी के बाहर धरने पर बैठे बायर्स का कहना है साल 2008 में पैसे दिए 3 साल बाद पजेशन देना था. 8 साल बाद फिर कह रहे कि 3 साल में फ्लैट दे देंगे. प्रदर्शन कर रहे खरीददार एस.के.सूरी ने बताया कि 10 साल से ज्यादा का वक्त बीत गया है. 95% पैसा जमा कर दिया गया है. जेपी बिल्डर ने बायर्स को मीठी मीठी बात फंसाकर उनसे सिग्नेचर करवाए और अब फ्लैट नहीं दिया जा रहा.
'करेंगे भूख हड़ताल'
फ्लैट खरीददारों का कहना है कि वो अपनी बात सरकार तक पहुंचाने के लिए अब भूख हड़ताल करेंगे. कुछ खरीददारों ने मकान भी कैंसिल कर दिया, लेकिन उनके पैसे लौटाए नहीं गए. बिल्डर ने 10 हज़ार रुपये दिए बाकी लाखों रुपये वापस करने का नाम नहीं ले रहा.