नई दिल्ली/नोएडा: होली के त्यौहार से पूर्व होलिका दहन की परंपरा सदियों से चली आ रही है. जो इस बार भी नोएडा के लोग इस परंपरा को पूरा करेंगे. नोएडा में लोगों ने जगह-जगह पर होलिका दहन के लिए तमाम सामानों को इकट्ठा कर रखा हैं. होलिका दहन से पूर्व लोग पूजा अर्चना कर होलिका के पास दिये जला रहे है साथ ही चढ़ावा चढ़ा रहे है.
होलिका दहन के स्थान
होलिका दहन का स्थान नोएडा में झुग्गियों के साथ ही सभी सेक्टरों में बने हैं. जहां पर लोगों ने पूजा अर्चना की इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर देखा जाए तो सभी होलिका स्थानों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई हैं जिससे किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो सके.