नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र में तीन बाइकों पर सवार छह बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें हिस्ट्रीशीटर को कई गोलियां लगी. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के समय हिस्ट्रीशीटर गांव की चौपाल पर लूडो खेल रहा था. तभी बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. मृतक हिस्ट्रीशीटर की पहचान नागेश बिल्लोडी के रूप में हुई है.
इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं हत्या कर फरार बाइक सवार बदमाशों के लिए पुलिस ने टीम गठित कर दी है, जो बदमाशों की तलाश कर रही है. नागेश बिल्लोडी जेवर थाना क्षेत्र से हिस्ट्रीशीटर बदमाश है, जो जमानत पर रिहा होकर गांव में रह रहा था. आज शाम के समय चौपड़ पर लूडो खेल रहा था. डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें :ग्रेटर नोएडा में दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे