नोएडा:राष्ट्रीय राजधानी (National capital) दिल्ली से सटे नोएडा थाना फेस-3 पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान पर्थला चौकी एफएनजी रोड के पास मोटरसाइकिल पर सवार लुटेरे व बदमाशों को रूकने का इशारा किया गया. जिसमें बदमाश द्वारा पुलिस पर अवैध हथियार से फायरिंग की गई थी. जिसके बाद जवाबी फायरिंग में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली बदमाश राजेश उर्फ भेडा के पैर में लगने के कारण वह घायल अवस्था मे गिरफ्तार हुआ है. जबकि इसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. जिसकी तलाश के लिए पुलिस कॉम्बिग(combing) कर रही है. राजेश के पास से पुलिस ने एक बाइक, तमंचा सहित एक जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद किए है.
घायल अवस्था मे जमीन पर पड़ा राजेश उर्फ भेड़ा जो कि बसई का मूल निवासी है. दअरसल आज दो बाइकसवार बदमाश बिलासपुर चौकी इंचार्ज को गोली मारकर फरार हुए तो पूरे जनपद पुलिस में हड़कंप मच गया था. आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह चैकिंग अभियान शरू किया गया. जिसमें नोएडा के थाना फेस 3 पर्थला गोल चक्कर एफएनजी(FNG) रोड पर उन बदमाशो के साथ मुठभेड़(encounter) न होकर, दूसरे बदमाश जो बाइक पर सवार थे उनसे मुठभेड़ हो गई. जिसमें राजेश के पैर पे गोली लगकर वह घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी गौरव अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया था. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.