दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

रावण के गांव में भी गूंजे जय श्री राम के नारे, बिसरख गांव में किया गया 'महायज्ञ' - Swami Prabodhanand Giri

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में पीएम मोदी ने भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास किया. जिसका सीधा प्रसारण देश ही नहीं दुनिया में देखा गया. राम मंदिर शिलान्यास को लेकर रावण के गांव कहे जाने वाले बिसरख गांव में भी महायज्ञ किया गया.

Hindu Raksha sena performed Mahayagya in Ravana village bisrakh greater noida
: रावण के गांव में 'महायज्ञ', जय श्री राम के नारों से गूंज उठा बिसरख

By

Published : Aug 5, 2020, 3:36 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के बिसरख गांव जिसे रावण का जन्म स्थान भी कहते हैं, वहां महायज्ञ का आयोजन किया गया. हिंदू रक्षा सेना ने महायज्ञ का आयोजन किया है. महायज्ञ में रावण के गांव बिसरख वासी श्रद्धालु सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए. रावण के जन्म स्थान बिसरख से मिट्टी अयोध्या के भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए भेजी गई है. इस दौरान महायज्ञ में हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रबोधानंद गिरि, हिंदू सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोकानंद महाराज भी शामिल हुए.

रावण के गांव में 'महायज्ञ', जय श्री राम के नारों से गूंज उठा बिसरख



'रावण के गांव में महायज्ञ'

हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रबोधानंद गिरि ने बताया कि भारत के हर एक व्यक्ति के लिए यह दिन हर्षोल्लास से भरा है. 500 वर्षों के संघर्षों का परिणाम आज मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जो भव्य राम मंदिर निर्माण में सम्मिलित हुए हैं. सभी राम भक्तों के सौभाग्य का दिन है. रावण के उद्धार के लिए राम का जन्म हुआ, ऐसे में रावण के गांव बिसरख में भी महायज्ञ किया जा रहा है और सभी गांव वासी सम्मिलित हुए और अपना योगदान दे रहे हैं.



PM मोदी ने किया शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या के राम मंदिर में पूजा अर्चना शुरू की. जिसके बाद भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिलान्यास किया. शिलान्यास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, गवर्नर आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details