दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: ओप्पो कंपनी के बाहर हिन्दू रक्षा दल ने किया प्रदर्शन - Oppo Company

चीनी सामान के बहिष्कार को लेकर ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन चल रहे है. वहीं वहीं हिंदू रक्षा दल नें भी चीनी कंपनी ओप्पो के मुख्य गेट पर ताला डालकर जमकर प्रदर्शन किया.

Hindu Raksha Dal protest outside Oppo Company in Greater Noida
हिन्दू रक्षा दल

By

Published : Jun 20, 2020, 5:57 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: देशभर में चीन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन चल रहे हैं. इसी क्रम में में राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा में भी चीन के खिलाफ अलग-अलग जगहों पर कई दिनों से विरोध-प्रदर्शन चल रहा है. जिसमें चीन की कंपनी ओप्पो के सामने भी लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया.

ओप्पो कंपनी के बाहर प्रदर्शन

चीनी सामान और एप का बहिष्कार

बता दें कि भारत और चीन के बीच पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से सीमा विवाद चल रहा है. जिसमें हमारे सेना के कुछ जवान भी शहीद हुए हैं. जिसके बाद देशभर में चीनी सामान को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. इसी में ग्रेटर नोएडा के बीटा टू क्षेत्र में हिंदू रक्षा दल, पूर्व सैनिक और उनके परिवार के लोगों समेत सैकडों लोगों ने भी चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला भी फूंका और चीन के सामान-एप का बहिष्कार करने का संकल्प लिया.

ओप्पो के मुख्य गेट पर ताला डाला

हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में ईकोटेक प्रथम थाना इलाके में बनी चीनी कंपनी ओप्पो के मुख्य गेट पर ताला डाला और पुलिस को ज्ञापन सौंपकर कंपनी बंद करने की मांग की. साथ ही शहीद हुए सैनिकों की याद में सभी ने मौन रखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details