नई दिल्ली/नोएडा:हिंदू मजदूर सभा ने नोएडा सेक्टर-19 सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट उमाशंकर सिंह को ज्ञापन सौंपा. ग्रेटर नोएडा के ईको थर्ड में बीते दिनों हुई गार्ड की हत्या के मामले में मजदूर सभा में आक्रोश है. हिंदू मजदूर सभा के पदाधिकारियों ने मैसर्स सरस इंपैक्ट कंपनी के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
मजदूर सभा के लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी और कार्रवाई में अनदेखी करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
'हिन्दू महासभा का आरोप'
हिंदू मजदूर सभा के महामंत्री आर.पी सिंह ने बताया कि मैसर्स सरस इंपैक्ट कंपनी में 11 साल से काम कर रहा था. लॉकडाउन के दौरान कर्मचारी अपने गृह जनपद चला गया. बाद में वापस आने पर उसे नौकरी पर नहीं रखा.