नई दिल्ली/नोएडाःयूपी विधानसभा चुनाव (UP assembly elections) में सभी पार्टियाें की नजर नाेएडा में काम करने वाले मजदूर वाेटाें पर है. अगर मजदूर संगठन किसी पार्टी को समर्थन देने की बात करते हैं तो इनके वोट का महत्व और बढ़ जाता है. मजदूर और मजदूर संगठनाें का रुझान क्या है, इस पर मजदूर संगठन हिंद मजदूर सभा (Hind Mazdoor Sabha) के महासचिव और संगठन से जुड़े मजदूरों का कहना है कि पिछली सरकार ने मजदूरों के लिए कोई अच्छा कदम नहीं उठाया.
उनका कहना था कि संगठन जहां जाएगा वहीं हम भी जाएंगे. संगठन के महासचिव का कहना है कि इस बार के चुनाव में हिंद मजदूर सभा कांग्रेस को पूरी तरह से समर्थन करने का निर्णय लिया है. हिंद मजदूर सभा (Hind Mazdoor Sabha) के महासचिव ने ईटीवी भारत से बातचीत में उनका कहना था कि सड़कों पर रेहड़ी पटरी लगाते हैं पर हमें कोई स्थाई जगह आज तक नहीं मिली है, वहीं अतिक्रमण दस्ते प्रतिदिन परेशान करता है.
हिन्द मजदूर सभा के नेता काे सुनिये. इसे भी पढ़ेंःसपा प्रत्याशियों की सूची में दिखते हैं यूपी के माफिया : अमित शाह
इस संबंध में जब हम स्थानीय विधायक और सांसद से मिलने जाते हैं तो वह मुलाकात नहीं करते हैं. हमारी बात भी नहीं सुनते हैं. इसके साथ ही मजदूरों का यह भी कहना था कि उनकी समस्याएं बढ़ती जा रही है. मजदूरों के लिए अब तक किसी भी नेता या मंत्री द्वारा कोई भी काम नहीं किया गया, सिर्फ हम लोगों का वोट लिया जाता है. जिसे हम अब बर्दाश्त नहीं करेंगे. लॉक डाउन के दौरान हम लोग भूखे रहे किसी तरह परिवार को चलाया. कंपनियों से नौकरियां छूट गई.
इसे भी पढ़ेंःकांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची से हटाया सोनिया, मनमोहन का नाम, जानिए कौन करेगा यूपी का प्रचार
हिंद मजदूर सभा के महासचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह (Raghavendra Pratap Singh, general secretary of Hind Mazdoor Sabha) ने बताया कि सिर्फ कांग्रेस पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो मजदूरों के हक में हमेशा काम की है. नोएडा जैसे शहर में आज तक मजदूरों के रहने की कोई व्यवस्था नहीं की गई. मजदूर छोटे-छोटे कमरों में किराए पर रहने को मजबूर हैं. किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं.