नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: हाईवे पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हुई. इसमें एक बदमाश को गोली लगी हैं. वहीं, एक अन्य बदमाश कॉम्बिंग के दौरान पकड़ा गया और तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. घायल बदमाश गैंग का सरगना है. इसके द्वारा हाइवे पर गाड़ियों से तेल चोरी करना और ड्राइवरों को बंधक बनाकर लूटने का काम किया जाता है. इसके ऊपर गैंगस्टर सहित कई मामले दर्ज हैं. आरोपी कई थानों से वांछित भी चला रहा था.
मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली
पुलिस गिरफ्त में आया घायल बदमाश हाईवे पर खड़ी गाड़ियों से तेल चोरी करने वाली गैंग का सरगना है. उसे ग्रेटर नोएडा के दादरी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया बदमाश हाईवे पर तेल चोरी करने की वारदात करने के साथ ही ड्राइवरों को बंधक बनाकर लूटपाट की वारदात को भी अंजाम देने का काम करता है. पकड़ा गया बदमाश कई जिलों में हाईवे पर खड़ी गाड़ियों और ट्रकों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है.
घायल बदमाश साथियों के साथ कैंटर में सवार होकर हाइवे पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में जा रहा था. इस दौरान पुलिस ने चेकिंग के दौरान गाड़ी को रोकने का इशारा किया, तो बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायर कर दिया गया और गाड़ी छोड़कर मौके से भागने लगे. पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान गैंग के सरगना मुस्तफा के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. वहीं, कॉम्बिंग के दौरान एक अन्य बदमाश को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कॉम्बिंग के दौरान पकड़ा गया बदमाश मोमिन बुलंदशहर का रहने वाला है.