दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: स्टंट करने के चक्कर में पुलिस चौकी में घुसा दी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार - car stunt

नोएडा के सदरपुर इलाके में कार सवार स्टंट के दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो लेकर पुलिस चौकी के अंदर घुस गया. इस घटना से पुलिस चौकी की दीवार और बोर्ड टूट गया. गनीमत रही कि मौके पर चौकी में कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता. वहीं हादसे के बाद कार चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

High speed car rammed into police post due to doing stunt in Noida
नोएडा पुलिस तेज रफ्तार कार पुलिस हिरासत कार स्टंट पुलिस चौकी

By

Published : Jun 9, 2020, 10:46 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में एक बार फिर स्टंट और तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. मामला नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सदरपुर का है. यह स्टंट और तेज रफ्तार कहीं किसी के ऊपर या सड़क पर नहीं, बल्कि सीधे पुलिस चौकी पर हुआ.

पुलिस चौकी घुसा दी तेज रफ्तार कार


सदरपुर निवासी लवित यादव ने स्टंट के दौरान अपनी स्कॉर्पियो कार की रफ्तार बहुत तेज बढ़ा दी. इससे कार उनके काबू के बाहर हो गई और कार यहां वहां नहीं गई, बल्कि सीधे सदरपुर पुलिस चौकी सेक्टर 45 में जा घुसी.

स्कॉर्पियो की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर से पुलिस चौकी की दीवार और बोर्ड टूट गया. गनीमत यह रही कि पुलिस चौकी में उस वक्त पुलिस और पब्लिक में से कोई मौजूद नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

पुलिस चौकी में स्कॉर्पियो जा घुसने के बारे में थाना प्रभारी सेक्टर 39 ने बताया कि आरोपी लवित यादव को हिरासत में ले लिया गया है. वहीं पुलिस ने स्कॉर्पियो को भी कब्जे में ले लिया है. आरोपी का मेडिकल कराया जा रहा है. जो भी वैधानिक कार्रवाई बनेगी वह की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details