नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में सेक्टर 100 के पास एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई. दरअसल ये तेज रफ़्तार कार नोएडा के सेक्टर 47 की रेड लाइट के पास किसी तरह बैलेंस बिगड़ने के बाद डिवाइडर से टकरा गई. जिसमें सवार सिद्धार्थ शर्मा निवासी नैनीताल उत्तराखंड व अजय चौधरी निवासी मेरठ, नोएडा के सेक्टर 45 निवासी घनश्याम ठाकुर घायल हो गए.
नोएडा: डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, 2 की मौत - people died in car accident
नोएडा में एक तेज रफ्तार कार के डिवाइडर से टकरा गई. कार में सवार तीन लोगों में से 2 लोगो की अस्पताल में मौत हो गई. जबकि एक की हालत नाजुक बताई जा रही है.
बैलेंस बिगड़ने से डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार
हादसे में दो लोगों की मौत
सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने तीनो को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सिद्धार्थ व अजय को इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि धनश्याम की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी है.