दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

जहांगीरपुरी में उपद्रव के बाद नोएडा में हाई अलर्ट, उपद्रवियों को कड़ी चेतावनी

जहांगीरपुरी हिंसा के बाद दिल्ली से सटे नोएडा और ग़ाज़ियाबाद में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गौतमबुद्ध नगर में भी पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर खुद सड़कों पर उतरे और सुरक्षा-व्यवस्था का जाएजा लिया. भारी फोर्स के साथ जगह-जगह चेकिंग अभियान भी शुरू किया गया है.

High alert in Noida after disturbance in Jahangirpuri stern warning to miscreants
High alert in Noida after disturbance in Jahangirpuri stern warning to miscreants

By

Published : Apr 17, 2022, 8:56 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा :जहांगीरपुरी हिंसा के बाद दिल्ली से सटे नोएडा और ग़ाज़ियाबाद में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गौतमबुद्ध नगर में भी पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर खुद सड़कों पर उतरे और सुरक्षा-व्यवस्था का जाएजा लिया. भारी फोर्स के साथ जगह-जगह चेकिंग अभियान भी शुरू किया गया है. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील जगहों की खास निगरानी की जा रही है. लोगों में सुरक्षा का भाव जगाने की कोशिश की जा रही है.



ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार लाव-लश्कर के साथ नोएडा के सेक्टर 8, 9 ,10 और जामा मस्जिद एरिया सहित तमाम मंदिरों और मस्जिदों के इलाके में गश्त किया. उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में लेने वाले को बख्शा नहीं जाएगा. असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है.

जहांगीरपुरी में उपद्रव के बाद नोएडा में हाई अलर्ट, उपद्रवियों को कड़ी चेतावनी

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार ने उपद्रवियों और अराजक तत्वों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी ने कोई भी गड़बड़ी की तो सख्त एक्शन लिया जाएगा. हर नागरिक की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है.

जहांगीरपुरी में उपद्रव के बाद नोएडा में हाई अलर्ट, उपद्रवियों को कड़ी चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details