नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो में हीरो कंपनी ने ई साइकिल लॉन्च की है. जो सभी का आकर्षण के केंद्र बनी हुई है.
हीरो ने लॉन्च की ई साइकिल आकर्षण का केंद्र बनी ई साइकिल
5 फरवरी से शुरू ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन हीरो कंपनी ने ऐसी ई साइकिल लॉन्च की है, जो आपके स्वास्थ्य के साथ समय की भी बचत करेगी. यह साइकिल बच्चों से लेकर बड़ों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.
4 घंटे के भीतर होती चार्ज
साथ ही हीरो कंपनी के प्रबंधक ने बताया है कि अगले 3 महीने में कंपनी इस साइकिल को बाजार में उतार देगी. इस साइकिल की खास बात यह की यह पोर्टेबल है. जिसे आप पैक करके कहीं भी ले जा सकते है. साथ ही उन्होंने बताया की यह साइकिल 4 घंटे के भीतर चार्ज हो जाती है, जिसमें वह कई किलोमीटर का सफर तय कर सकती है.
आयोजको की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार इस इलेक्ट्रॉनिक ई साइकिल के बाजार में आने के बाद हर आदमी समय और अपने स्वास्थ्य का अच्छे से ध्यान रख सकेगा.