नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:अवैध रूप से गांजा खरीद नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में बेचने का कारोबार करने वाले गांजा तस्करों के खिलाफ ग्रेटर नोएडा की बीटा-2 थाना पुलिस ने चलाए गए अभियान के तहत 1 शातिर गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने चेकिंग में 3 किलो से अधिक गांजा बरामद किया. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.
अवैध गांजे के साथ एक गिरफ्तार
पुलिस ने अवैध गांजे के साथ 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 3 किलो से अधिक अवैध गांजा बरामद किया गया है. आरोपी का नाम बन्टी है, जिसके कब्जे से 3 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है.