दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में नहीं लग रहा हेल्पलाइन नम्बर 112, क्या ऐसे होगी महिलाओं की सुरक्षा? देखें रिपोर्ट - etvbharat

महिला सुरक्षा मुद्दे को लेकर देश की महिलाओं में आक्रोश है. लगातार सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 भी कहीं ना कहीं फेल साबित दिखाई दे रही है.

Helpline number 112 is not available in Noida
नहीं लग रहा हेल्पलाइन नम्बर 112

By

Published : Dec 11, 2019, 5:45 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में महिलाओं की सुरक्षा के लिए जारी किया गया हेल्पलाइन नम्बर 112 काम ही नहीं कर रहा है. इस कारण उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी के आदेश खोखले साबित होते दिखाई दे रहे है.

नहीं लग रहा हेल्पलाइन नम्बर 112


लगातार शिकायत के बाद ईटीवी भारत टीम ने इस बात की पड़ताल की तो ये देखने को मिला कि 112 नम्बर पर कॉल नहीं लग रही है.


'112 नंबर पर है महिला सुरक्षा का बीड़ा?'
उन्नाव रेप केस के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया एक्शन में आए और पुलिस प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए कई एक्शन प्लान के खाका खींचे गए. जिसमें एक आदेश पारित किया गया कि रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक यदि PRV पर कोई महिला फोन करेगी तो वहां तैनात सुरक्षाकर्मी की यह जिम्मेदारी होगी कि महिला को उसके स्थान पर सुरक्षित पहुंचाया जाए. लेकिन लगातार मिल रही शिकायत के बाद जब ईटीवी भारत की टीम ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर फोन मिलाया तो उस पर फोन नहीं लग रहा था. ऐसे में एक सवाल उठता है कि क्या ऐसे ही यूपी पुलिस महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी?


'क्या ऐसे होंगी महिलाएं सुरक्षित'
लगातार शिकायत मिलने पर जब ईटीवी भारत ने 112 पुलिस हेल्पलाइन नम्बर मिलाकर पड़ताल की, लेकिन तीन बार नंबर मिलने पर फोन नहीं लगा, ऐसे में लगातार महिला सुरक्षा के सारे दावे ढाक के तीन पात साबित होते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details