नई दिल्ली/नोएडा:कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं लोगों की समस्याओं को कम करने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने शहरवासियों के लिए डॉक्टर ऑन कॉल सर्विस शुरू की है.
नोएडा प्राधिकरण लॉकडाउन के दौरान कर रहा लोगों की लगातार मदद जिसमे नोएडावासी हेल्पलाइ नंबर 0120-24 22317 पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक डॉक्टर से संपर्क कर 12 विभिन्न रोगों के 19 विभिन्न विशेषज्ञों/ चिकित्सकों की टीम से चिकित्सीय परामर्श ले सकते हैं.
25 मार्च से जारी डिलीवरी
इस सेवा के जरिए प्राधिकरण प्रत्येक व्यक्ति तक आवश्यक सुविधाओं को पहुंचाने का काम कर रहा है. इसके साथ ही प्राधिकरण गरीब, जरूरतमंद लोगों और विभिन्न शेल्टर होम में रह रहे लोगों को खाना बांट रहा है.
नोएडा प्रधिकरण ने क्षेत्र के सभी हॉटस्पॉट इलाकों में दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुएं जैसे सब्जियां, फल, दूध, दवाएं आदि की घर-घर डिलीवरी 25 मार्च से ही जैरी रखी है.
इलाकों में लगातार सैनिटाइजेशन
नोएडा प्राधिकरण ने इस कोरोना काल में असहाय लोगों और परिवारों के रहने की व्यवस्था भी की है. जिसके तरत बारात घरों और सामुदायिक केंद्रों को शेल्टर होम में तब्दील कर दिया गया है. प्रशासन की ओर से घोषित हॉटस्पॉट इलाकों को प्राधिकरण रोज सैनिटाइज भी करवा रहा है.