नई दिल्ली/नोएडा: सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन को लेकर यूं तो ट्रैफिक पुलिस कई कार्यक्रम चलाती है, लेकिन हेलमैट मैन के नाम से मशहूर राघवेन्द्र कुमार ने इस बार नए साल पर नियमों का पालन करने वालों को एक्सीडेंटल बीमा का तोहफा दिया है. डेल्टा 3 साईं मंदिर के पास दर्शन करने पहुंचे बाइक सवार श्रद्धालु जिन्होंने हेलमेट पहना था उनका राघवेन्द्र कुमार ने एक्सीडेंटल बीमा करवाया.
नए साल पर 'हेलमेट मैन' ने कई लोगों को दिया एक्सीडेंटल बीमा का तोहफा - हेलमेट मैन राघवेन्द्र कुमार
नोएडा में हेलमेट मैन के नाम से मशहूर राघवेंद्र कुमार ने राहगीरों को नए साल पर एक्सीडेंटल बीमा का तोहफा दिया है. राघवेन्द्र कुमार ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने वाले राहगीरों को 5 से 10 लाख रुपये के एक्सीडेंटल बीमा का तोहफा दिया है.
'लोगों को दिया बीमा का तोहफ़ा'
बता दें कि 'हेलमेट मैन' पिछले 5 साल से राह चलते लोगों को हेलमेट देकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं. इसके पीछे उनका मकसद सड़क दुर्घटना पर लगाम लगाना, हेलमेट मैन राघवेंद्र ने बताया कि उन्होंने इस बार लोगों को एक्सीडेंटल बीमा दिया है. महिलाओं को 10 लाख और पुरुषों को 5 लाख रुपये का एक्सीडेंटल बीमा का उपहार दिया है.
16 लोगों को मिला बीमा का तोहफा
राघवेन्द्र कुमार ने दुर्घटना बीमा कराने के लिए करीब 3 घंटे तक अभियान चलाया. अभियान के तहत कुल 16 लोग ही हेलमेट लगाकर पहुंचे. राघवेंद्र ने बताया कि उन्होंने सड़क दुर्घटना से मरने वाले लोगों के लिए परिजनों की सहायता करने के मकसद से निशुल्क दुर्घटना बीमा कराने का अभियान शुरू किया है. उन्होंने कहा कि नए साल में सभी परिवार को अपना संदेश देकर जागरुक करना चाहते हैं.