दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडाः बाइक सवार कांवड़ियों में बांटे गए हेलमेट और तिरंगा झंडा - flag distributed among kanwariyas in noida

नोएडा में कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है. श्रद्धालुओं को यातायात नियमों के दृष्टिगत पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों द्वारा हेलमेट प्रदान किया गया तथा उन्हें तिरंगा ध्वज भेंट किए गए.

बाइक सवार कांवड़ियों में बांटे गए हेलमेट
बाइक सवार कांवड़ियों में बांटे गए हेलमेट

By

Published : Jul 22, 2022, 10:39 AM IST

नई दिल्ली/नोएडाःश्रावण मास में शिव भक्तों का हरिद्वार से जल लाना आरंभ हो चुका है. गौतम बुद्ध नगर पुलिस द्वारा इसके दृष्टिगत सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है. सभी कांवड़ रूट की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जा चुका है. पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और अन्य पुलिस अधिकारी द्वारा कांवड़ मार्गों और शिविरों का लगातार निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है. साथ ही कावड़ यात्रा करने वाले को मिठाई खिलाकर, तिरंगा देकर और बाइक सवारों को हेलमेट देकर सुरक्षित यात्रा करने का अनुरोध किया गया.

दोपहिया वाहनों से चलने वाले श्रद्धालुओं को यातायात नियमों के दृष्टिगत पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों द्वारा हेलमेट प्रदान किया गया तथा उन्हें तिरंगा ध्वज भेंट किए गए. पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर आलोक सिंह के निर्देशानुसार कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारियों द्वारा कावड़ मार्ग का भ्रमण किया जा रहा है. पुलिस अधिकारी स्थानीय पुलिस बल के साथ पैदल मार्च कर रहे हैं. आज पैदल मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा दोपहिया वाहनों पर कांवड़ लाने वाले श्रृद्धालुओं से बातचीत की गई तथा यातायात सुरक्षा की दृष्टि से श्रद्धालुओं को हेलमेट और तिरंगा ध्वज भेंट किए गए एवं यात्रा के लिये शुभकामनाऐं दी गई.

बाइक सवार कांवड़ियों में बांटे गए हेलमेट

ये भी पढ़ेंः पोलियो को मात: आस्था की ताकत और विश्वास के पैरों से 250 किमी की यात्रा पर निकला युवक

अधिकारियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों को सर्तकता के साथ ड्यूटी करने के लिए निर्देशित किया गया. पुलिसकर्मियों को शिवभक्तों को किसी प्रकार की परेशानियां होने पर उनकी तत्काल सहायता करने के लिये कहा गया है और यह भी निर्देशित किया है कि यदि कोई भी अराजकतत्व किसी भी प्रकार से यात्रा में परेशानी उत्पन्न करता हो तो उस पर तत्काल कठोर कार्रवाई की जाए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details